मतदाता एंट्री में बाजी मारने वाले 8 बीएलओ बनेंगे ‘चुनावी स्टार’, मिलेगा कैश प्राइज
- ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिक इस्तेमाल करने वाले बीएलओ को मिलेगा इनाम मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी में जुटे चुनाव अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। अब ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिकतम प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ
हिन्दुस्थान समाचार


- ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिक इस्तेमाल करने वाले बीएलओ को मिलेगा इनाम

मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी में जुटे चुनाव अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। अब ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिकतम प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राज्सव) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) प्रभारी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है। ई-बीएलओ ऐप से मतदाताओं की एंट्री करने वाले बीएलओ को सामान्य मानदेय के साथ 200 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। जिन बीएलओ ने अपने क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एंट्री ई-बीएलओ ऐप से की होगी, उन्हीं को इनाम के लिए चुना जाएगा। एडीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों और सहायक निर्वाचक नामावली अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस योजना की जानकारी हर बीएलओ तक पहुंचाएं और आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं।

जिले के शीर्ष आठ बीएलओ को मिलेगा इनाम :

प्रथम स्थान : 10,000 रुपये

द्वितीय स्थान : 8,000 रुपये

तृतीय स्थान : 6,000 रुपये

शेष पांच को : 3-3 हजार रुपये

शर्तें भी हैं जरूरी

- 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता एंट्री ई-बीएलओ ऐप से करनी होगी।

- सामान्य मानदेय के अलावा हर एंट्री पर 200 रुपये बोनस भी मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा