ऑनलाइन हुईं एसआरए की 22 सेवाएं
22 services of SRA made online
ऑनलाइन हुईं एसआरए की 22 सेवाएं


मुंबई, 31 अगस्त (हि.स.)। झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को अब अपने घर की पात्रता के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं हैं। अबे वे एक क्लीक पर स्लम डेवलेपमेंट एथोरिटी (एसआरए) से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकाल सकेंगे। एसआरए ने 22 सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है और उसे राज्य सरकार के आपला सरकार पोर्टल से जोड़ दिया गया है।

एसआरए के सीईओ डॉ. महेंद्र कल्याणकर के मार्गदर्शन में यह कदम उठाया गया है। इस ऑनलाइन सेवा से एसआए से जुड़ी 22 समस्याओं और सवालों का समाधान पारदर्शी तरीके से निकाला जा सकेगा। इन सेवाओं में अनापत्ति प्रमाण पत्र, किराया, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों व प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां प्रदान करना भी शामिल है। झोपड़ा निवासी अब किराया भुगतान रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतियां ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इस बदलाव से एसआरए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे हाउसिंग सोसाइटियों, झोपड़ा निवासियों और डेवलपर्स के लिए सेवाएं अधिक सहज होंगी।

एसआरए की ओर से बताया गया है कि झोपड़े के रीडेवलेपमेंट का मसला हो या अन्य समस्याएं, अब एसआरए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे सीधे स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) से जुड़े मसलों का हल निकाला जा सकता है। इसके लिए एसआरए से जुड़ी 22 सेवाओं को राज्य सरकार के आपला सरकार पोर्टल से ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। घर बैठे ऑनलाइन एसआरए से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार