Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 31 अगस्त (हि.स.)। पूर्व सैनिक कल्याण समिति (रजि.) पलवल की ओर से रविवार को समिति का 11वां स्थापना दिवस जिला सचिवालय के नजदीक गुर्जर धर्मशाला में मनाया गया, जिसमें कर्नल ए.एस रणधावा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्थापना दिवस के अवसर पर रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी विधवाओं व शहीद परिवारों सहित पिछले एक वर्ष में वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों व रक्षा सेवाओं में कमीशन प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर, पूर्व सैनिकों को सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करने सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कर्नल ए.एस. रणधावा ने सभी को 11वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण समिति (रजि.) पलवल सैनिकों और आश्रितों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने समिति द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी विधवाओं व शहीद परिवारों सहित पिछले एक वर्ष में वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों व रक्षा सेवाओं में कमीशन प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति (रजि.) पलवल के अध्यक्ष कैप्टन बीएस पोसवाल, उपाध्यक्ष कैप्टन भरत पाल, जनरल सचिव पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह, सचिव वासुदेव रावत, रणबीर, नरेंद्र शर्मा, ललित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग