Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा कि गृहमंत्री अमित शाह पर तृणमूल सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है। तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है। तृणमूल कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए अविलंब समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए।
एक वायरल वीडियो में सांसद मोइत्रा ने कहती दिख रही हैं कि घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह विफल रहे हैं। इसलिए उनका सिर काट कर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला