Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात प्रसाद के रूप में चुनरी न दिए जाने से नाराज युवकों ने सेवादार योगेंद्र सिंह (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
साउथ ईस्ट जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस को 29 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे कालकाजी मंदिर में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ युवक मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद युवकों ने मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह से प्रसाद में चुनरी की मांग की। इस बात पर दोनों में कुछ विवाद हो गया। इससे गुस्साए युवकों ने योगेंद्र सिंह की पिटाई शुरू कर दी। कुछ युवकों ने लाठी डंडे उठाकर उन पर हमला कर दिया।
मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी भागने लगे, तभी मौजूद लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया। वहीं गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित की पहचान अतुल पांडे (30) के रूप में हुई है। वह दक्षिणपुरी का रहने वाला है। आरोपित ने अपने साथियों के नाम पुलिस को बता दिए हैं। पुलिस वारदात में शामिल उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव