Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने शनिवार को सुठालिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक ली, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राज्यमंत्री ने पिछले तीन सालों का रिकाॅर्ड मांगा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। इस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताई साथ ही अगली बैठक तक सभी रिकाॅर्ड पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि आमजन को समय पर सरल और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक के बाद राज्यमंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना।उन्होंने जनस्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाए। इस दौरान सीएचएमओ डाॅ.शोभा पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष श्यामसिंह चैहान, संस्था प्रभारी संकेत मिश्रा, बीएमओ डाॅ. जलालुद्दीन शेख सहित जनप्रतिनिधि और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक