पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
मोरीगांव (असम), 30 अगस्त (हि.स.)। मोरीगांव जिलांतर्गत थानासरुवात गांव में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आज सुबह थानासरुवात गांव में नंदेश्वर नाथ नामक एक व्यक्ति
असमः मोरीगांव जिलांतर्गत थानासरुवा गांव में तालाब में डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए एकत्र जनसमूब


मोरीगांव (असम), 30 अगस्त (हि.स.)। मोरीगांव जिलांतर्गत थानासरुवात गांव में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आज सुबह थानासरुवात गांव में नंदेश्वर नाथ नामक एक व्यक्ति तालाब में डूबकर लापता हो गया। व्यक्ति के तालाब में डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिलने पर एसडीआरएफ को सूचित किया गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर नंदेश्वर नाथ के शव को पानी बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय