Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में माय बुक माय स्टोरी पढ़ने के अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडी के जाने-माने लेखक डॉ .धर्मपाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डाइट प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षु, डाइट एवं समग्र शिक्षा के समस्त स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे l
जिला पुस्तकालय समन्वयक मीना ठाकुर ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना और पुस्तकों के महत्व को जीवन से जोड़ना है। इस अवसर पर डॉक्टर धर्मपाल कपूर ने डी.ई.एल. ई.डी. के प्रशिक्षुयों को संबोधित करते हुए पुस्तकों के महत्व और पठन -पाठन की संस्कृति एवं हिंदी साहित्य पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि पुस्तकें ज्ञान का अनमोल भंडार होती हैं जो जीवन की दशा एवं दिशा बदलने की ताकत रखती हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रिसोर्स पर्सन से लेखन व पठन से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने बड़ी सहजता एवं सरलता से समाधान किया l
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पुस्तकों का अध्ययन करेंगे और दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पुस्तकें पढ़ने की शपथ ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा