Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 30 अगस्त (हि.स.)। सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2025 का मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र शासन, प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख मुरसान, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा एवं जनप्रतिनिधिगणों के साथ फीता काट कर एवं गुब्बारों को हवा में छोड़कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ दाऊजी मंदिर पहुंचकर दाऊ बाबा और रेवती मैया के दर्शन किए। मेला पांडाल में प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। मेला पांडाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों का स्वागत पटका पहनाकर और बुके भेंटकर किया गया। इस मौके पर सेठ हर चरनदास बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा कस्तूरबा गॉधी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित, उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला प्रशासन कि ओर से मेला अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर राज बहादुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम और चतुर सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने मेले के इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही, मेले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों तथा मेले में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकरी दी और कहा कि यह 114वाँ श्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला है। साथ ही प्रदेश सरकार की पहल पर वर्ष 2023 के अंत में इस मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किया गया। वर्ष 2024 में यह हमारा पहला अधिकृत मेला रहा और वर्तमान में यह दूसरा प्राधिकृत मेला है। राजकीय मेला घोषित होने के पश्चात इस मेले की गरिमा और अधिक बढ़ी है। यह मेला 20 दिनों तक आयोजित होता है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की प्रथम पूजा से इसका शुभारंभ हुआ और आज 29 अगस्त को बल्देव छठ की पूजा एवं आपके कर-कमलों द्वारा उद्घाटन के साथ मेला प्रारम्भ हो रहा है, जो आगामी 17 सितम्बर तक संपन्न होगा। आपके मार्गदर्शन एवं सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों के सहयोग से निश्चित रूप से यह मेला सफल एवं भव्य रूप में संपन्न होगा।
प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली है। उन्होनें कहा कि लक्खी मेले को राजकीय मेले का गौरव प्राप्त हुआ है। यह जनपद के लिए गर्व की बात है। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया ये भी दाऊजी महाराज का ही चमत्कार है। उनको भी लगा होगा की मेरे दर्शन के लिए श्रद्धालु और इतने भक्त आते हैं तो उनको और अच्छी सुविधाएं मिले और अच्छे से दर्शन कर सके। इसलिए उन्होंने शायद हमारे मुख्यमंत्री जी के मन में ये बात डाली होगी कि इसे प्रांतीय मेला घोषित करो और ये राजकीय मेला हो गया। कहा, मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। हम निरंतर कामों में लगे रहते है मेला ही एक मात्र ऐसा स्थान है जो हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना