Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 30 अगस्त (हि.स.)। स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मंडी जिला के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभ्यास हिमाचल का शुभारंभ शिक्षा सचिव राकेश कंवर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। जिसमें जिला मंडी के सभी स्कूलों में अभिभावकों और अध्यापकों को यूट्यूब के माध्यम से शिक्षा सचिव महोदय द्वारा अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या ) मंडी में तीनों शिक्षा उपनिदेशकों में उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशवीर धीमान, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हरि राम, उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक एवं जिला परियोजना अधिकारी मीना ठाकुर, प्रधानाचार्य डाइट मंडी डॉक्टर दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य पीएमश्री स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी अनिल कटोच तथा सभी विद्यार्थियों के माता-पिता, पाठशाला के अध्यापक वर्ग ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर अपने विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया । उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशवीर धीमान ने अभ्यास हिमाचल, अपार आई डी, एक पेड़ मां के नाम और शिक्षा संवाद पर चर्चा की तथा अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का पढ़ाई में सहयोग करें। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ने सरकार द्वारा चलाई गई गतिविधियों जिनमें से एक अभ्यास हिमाचल को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों को प्रेरित किया।
उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक मीना ठाकुर ने कहा अभ्यास हिमाचल सरकार की एक अच्छी पहल है इसके माध्यम से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता आएगी जिसके लिए आप सभी अभिभावकों का सहयोग वांछित है। जिला समन्वयक केश कुमार ने अभ्यास हिमाचल के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी। डाइट के एम आई एस इंचार्ज संजय चंदेल ने अपार आईडी के बारे में अभिभावकों ज्ञानवर्धन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा