Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा : मनोज जारांगे
मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे पाटिल मुंबई के आज़ाद मैदान में आमरण अनशन की अवधि शनिवार को मुंबई पुलिस ने एक दिन के लिए बढ़ा दिया है लेकिन मनोज जारांगे ने आज फिर दोहराया है कि अनशन की अवधि मांग पूरी न होने तक दी जानी चाहिए। मनोज जारांगे ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि मांग पूरी न होने तक उनका आंदोलन आजाद मैदान पर जारी रहेगा।
मनोज जारांगे ने शनिवार को कहा कि किसी भी आंदोलन के दौरान बार-बार अनुमति बढ़ाने के लिए मुंबई पुलिस के पास आवेदन करना किसी कानून के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन जारी है और पुलिस को बार-बार आवेदन की मांग नहीं करनी चाहिए। जारांगे ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। उनका आंदोलन इसी जगह पर जारी रहेगा। मराठा सामान्य रूप से कुनबी हैं, वे किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव