Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने किसी प्रकार के खतरे से निपटने के कमांडो का एक दस्ता तैयार किया है। शनिवार को पंचकूला स्थित चौकी प्रशिक्षण केंद्र में कमांडो का स्वैट डिस्ट्रिक्ट कोर्स और स्वैट एचएपी कोर्स समाप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जवानों का उत्साहवर्धन किया।
विस अध्यक्ष कल्याण ने एडीजीपी सौरभ सिंह और आईजी (सुरक्षा) पंकज नैन समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एमपी-5 बंदूक से सटीक निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एके-47, ग्लॉक पिस्तौल इत्यादि हथियारों पर भी हाथ आजमाया।
वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पुलिस जवानों पर राष्ट्र की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले जवानों को वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया जाता है। उन्हें अनेक बार आंतकवादी हमलों जैसी भारी चुनौतियों से भी निपटना होता है। वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवानों का कर्तव्य निर्वहन चुनौतीपूर्ण होता है। एक तरफ उन्हें प्रशासनिक आदेशों का पालन करना है, वहीं इस दौरान उन्हें सामान्य लोगों की प्रतिक्रिया भी झेलनी पड़ती है।
उन्हाेंने कहा कि आज यहां प्रशिक्षित जवानों के साहसिक और चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को देख उनके द्वारा की गई साधना की सहज झलक मिलती है। इस दृष्टि से इस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर को तपोभूमि कहना न्यायोचित होगा। इस दौरान स्वैट कमांडो ने जिप लाइन एंड सीट रिप्लेइंग, रूम इंट्ररवेंशन एंड होस्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन, यूएसी अनार्म कॉम्बेक्ट, वन मिनट ड्रील, वैपन हैंडलिंग, वीआईपी सुरक्षा, वॉकआउट ड्रील तथा रिफ्लैक्स शूटिंग का शानदार प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा