प्रदेश में बनाई जाएगी ‘हरियाणा आपदा राहत बल‘ की दो बटालियन
- खोले जाऐंगे 59 नए फायर स्टेशन, खरीदेंगे दस फाइट रोबोट : नायब सिंह सैनी- मुख्यमंत्री ने फायर ब्रिगेड तथा आपदा प्रबंधन विभाग के साथ की बैठक चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में हरियाणा आपदा राहत बल की दो बटालियन बनाई जाएगी, जो राज्य में किसी भी आपा
हरियाणा के मुख्यमंत्री फायर ब्रिगेड व आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक लेते हुए


- खोले जाऐंगे 59 नए फायर स्टेशन, खरीदेंगे दस फाइट रोबोट : नायब सिंह सैनी- मुख्यमंत्री ने फायर ब्रिगेड तथा आपदा प्रबंधन विभाग के साथ की बैठक

चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में हरियाणा आपदा राहत बल की दो बटालियन बनाई जाएगी, जो राज्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने और लोगों की सहायता के लिए काम करेगी। इसके अलावा, जिला जींद में फायर एवं डिजास्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की रिन्यूअल के लिए एनओसी आवेदन करते ही ऑटोमेटिक मिल जाएगी। रिन्यूअल होने के बाद विभाग के अधिकारी 15 दिन में रैन्डम चेक करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि हर स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही और समय सीमा तय की जाए। साथ ही फायर एनओसी को सीएम डैशबोर्ड के साथ जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री ने फायर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग एनओसी रखने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नई तकनीक से लैस 101 मीटर वाली अग्रिशमन की दो गाड़ियां जल्द ही खरीदी जाएं, साथ ही हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म की 13 अग्रिशमन वाहन, जो विभिन्न मीटर के होगें तथा 250 अग्रिशमन वाहन भी खरीदे जाऐंगे, जो ब्लॉक लेवल तक होंगे। इसके अलावा, फायर गाड़ियों में लगे पानी के पाइप की क्षमता को एक हजार मीटर तक बढ़ाया जाए ताकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आपदा के दौरान यह काम आ सके।

नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला जींद में बनने वाले फायर एवं डिजास्टर ट्रेनिंग इंस्टिटयूट में एनडीआरएफ के मानदंडों के तहत कार्य होगे और भूकम्प, आग, बाढ़ आदि आपदा से सम्बंधित ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाॅइडलाइन के अनुसार प्रदेश में फायर स्टेशन खोलने के लिए मैपिंग करवाई गई थी, जिसके तहत प्रदेश में 59 नए फायर स्टेशन खोले जाऐंगे। इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि 10 आधुनिक फायर फाइट रोबोट भी जल्द खरीदे जाए। इनका पायलट के तौर उपयोग किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा