सीएम आवास के लिए पैदल कूच करने वाले स्वामी ओमानंद व पार्षद के बीच विवाद हुआ खत्म
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा स्थित वार्ड नंबर 6 से भाजपा पार्षद सुमित चौधरी द्वारा फोन पर पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ने के साथ ही शांत हो गया। लोगो की मध्यस्ता के कारण पार्षद और स्वामी ओमा
the dispute is over


हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा स्थित वार्ड नंबर 6 से भाजपा पार्षद सुमित चौधरी द्वारा फोन पर पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ने के साथ ही शांत हो गया। लोगो की मध्यस्ता के कारण पार्षद और स्वामी ओमानंद के बीच समझौता हो गया। पार्षद ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी।

उल्लेखनीय है कि पार्षद द्वारा पूर्व पार्षद को फोन पर गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के बाद पुलिय द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से आहत स्वामी ओमानंद ने सीएम आवास तक पैदल कूच करने का ऐलान किया था। इसी के तहत आज उन्होंने कूच किया। स्वमी ओमानंद महाराज के पैदल कूच करने से पार्षद में हलचल मच गयी और कुछ लोगों ने मध्यस्तता कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

मुख्यमंत्री आवास पर पैदल गये स्वामी ओमानंद व कैलाश भट्ट और साथियों का यात्रा के दौरान बीच रास्ते में सामाजिक कार्यकर्ता जे पी बडोनी ने सुमित चौधरी व स्वामी ओमानंद का समझौता करवा दिया। समझौता होने पर पार्षद सुमित चौधरी ने राहत की सांस ली।

उल्लेखनीय है कि पार्षद सुमित चौधरी ने पूर्व पार्षद लखन को फोन पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जान से मारने की धमकी का ऑडिओ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा अब तक भाजपा पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद युवा महंत ओमानंद ने अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए कूच किया।

श्री गुप्तानंद वेदांत आश्रम के महंत ओमानंद, कैलाश भट्ट, सहित कई संतों ने देहरादून कूच में शामिल हुए, किन्तु रायवाला पहुंचने पर ही पार्षद ने अपनी गलती स्वीकारी और मामले का पटाक्षेप हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला