Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। थाना सिडकुल क्षेत्र में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रावली महदूद निवासी सुखबीर सिंह ने अपने मकान में रह रहे किराएदार धर्मेंद्र की हत्या कर दिए जाने के संबंध में 30 अगस्त को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
सुखबीर सिंह ने बताया कि किराएदार धर्मेंद्र को पत्नी के साथ में नाजायज संबंध का शक था। जिस कारण से रात में सोये हुए अपने साथी ललित के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। मकान मालिक सुखबीर सिंह की तहरीर पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपित धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा व अन्य कपड़े भी बरामद कर लिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला