Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। विगत दिन भारी बारिश के कारण जनपद के जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन को लेकर कईजिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल निकासी हेतु तत्परता से कार्य किए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत,जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है, उन क्षेत्रों में कीटनाशक दवा आज से ही छिड़काव किया जाए ताकि जल भराव क्षेत्रों में डेंगू का लार्वा पनपने न पाए। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संबन्धित विभागों द्वारा किए जा रहे कीटनाशक दवा छिड़काव की मॉनिटरिंग करते रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला