रोहिणी में पत्नी और सास की हत्या, पति गिरफ्तार
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एक फ्लैट में शनिवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित क
रोहिणी में पत्नी और सास की हत्या, पति गिरफ्तार


नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एक फ्लैट में शनिवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामला रोहिणी जिले के थाना केएन कार्टजू मार्ग इलाके का है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब 3:50 बजे पीसीआर को कॉल मिली कि रोहिणी सेक्टर-17 के जनता फ्लैट में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर दो शव खून से लथपथ पड़े मिले। जांच में मृतकों की पहचान कुसुम सिन्हा (63) और उनकी बेटी प्रिया सेहगल (34) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके का मुआएना कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के मुताबिक मृतका प्रिया के भाई मेघ सिन्हा (30) ने पूछताछ में बताया कि 28 अगस्त को प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन मनाने के दौरान प्रिया और उसके पति योगेश सहगल में उपहारों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद कुसुम सिन्हा अपनी बेटी के घर रुक गई थीं। शनिवार को जब मेघ ने अपनी मां से संपर्क करना चाहा तो कॉल रिसीव नहीं हुई। वह बहन के घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था और दरवाजे के पास खून के निशान दिखे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा तो अंदर दो शव मिले।

मेघ ने आरोप लगाया कि बहन का पति योगेश सहगल इस समय बेरोजगार है। उसने ही पत्नी और सास की हत्या की और बच्चों को लेकर फरार हो गया। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या की वजह घरेलू विवाद और आए दिन होने वाले झगड़े थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी