Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतकर तिरंगा पूरी दुनिया में फहराएं, यही उनका सपना है। इसी सपने को साकार करने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी के विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में प्रभावी बढ़ोतरी की है, साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित संवाद सत्र में उभरते खिलाड़ियों और देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर अपने विचार साझा किए। मुुख्यमंत्री ने इस दौरान दिल्ली सरकार की खेल नीति की भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद, विधायक राजकुमार भाटिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली के प्रतिभावान छात्रों और खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली और भारत का भविष्य इन्हीं युवाओं के हाथों में है, जो आने वाले समय में राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले चैंपियनों रवि दहिया, शरद कुमार, तेजस्विन शंकर, नारायण ठाकुर, नरेंद्र ग्रेवाल और प्रीतम रानी जैसी हस्तियों का विशेष उल्लेख किया और उनके योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी पदक जीतता है तो वह सम्मान केवल खिलाड़ी या संस्था का नहीं, बल्कि पूरे 140 करोड़ भारतीयों का होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खेलों को पहली बार वह सम्मान और संवैधानिक मान्यता मिली, जिसकी लंबे समय से आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में बनाए गए राष्ट्रीय खेल शासन कानून-2025 के माध्यम से खेलों को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान सुनिश्चित करने और उन्हें उचित अवसर प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछली सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों को उचित महत्व नहीं दिया जाता था, न पुरस्कार राशि बढ़ाई जाती थी और न ही खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि, सुविधाओं और संसाधनों में बड़ा सुधार किया है, जिससे दिल्ली के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को ओलंपिक, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ खेल और राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए करोड़ों रुपये तक का पुरस्कार और सम्मानजनक सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है। साथ ही विश्वस्तरीय खेल सिस्टम, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं, उत्तम आहार, आधुनिक स्टेडियम और खेल मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 2025 (जिसे उन्होंने खेलों का संविधान कहा) का भी उल्लेख किया। इस कानून से खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षित कोच, उचित आहार, और आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अशीष सूद ने कहा कि दिल्ली के खिलाड़ियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और दिल्ली को खेलों की राजधानी बनाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधा और समर्थन देगी। खिलाड़ियों का एक ही कर्तव्य है, मेडल लाना और दिल्ली का नाम रोशन करना। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल विभाग यह भरोसा दिलाता है कि आपकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। किसी भी कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का कार्यालय और मेरा कार्यालय आपके लिए तत्पर रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव