राजगढ़ःबंधक बनाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म,छह के खिलाफ प्रकरण दर्ज
राजगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा महाराजा में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने गांव के साला-जीजा सहित चार अन्य के खिलाफ घर से जबरन बाइक पर ले जाने और ग्राम गोमची में बड़ली स्थित घर में 11 दिन तक बंध
किया दुष्कर्म,छह के खिलाफ प्रकरण दर्ज


राजगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा महाराजा में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने गांव के साला-जीजा सहित चार अन्य के खिलाफ घर से जबरन बाइक पर ले जाने और ग्राम गोमची में बड़ली स्थित घर में 11 दिन तक बंधक बनाकर गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर एक मुख्य सहित पांच सहआरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम तलावड़ामहाराजा निवासी 23 वर्षीय महिला ने बताया कि 15 अगस्त की रात छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली थी तभी संदीप, भगवानसिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुस गया,जो मुंह दबाकर उसे घर के बाहर ले गए। घर के बाहर भगवानसिंह का जीजा हीरालाल बाइक लेकर खड़ा था,हीरालाल और भगवानसिंह उसे बाइक पर बीच में बैठाकर ग्राम गोमची में बड़ली स्थित सूने मकान पर ले गए, जहां दोनों को छोड़कर हीरालाल बाइक से चला गया,उसके बाद भगवानसिंह ने 11 दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और कई बार बिना मर्जी के गलत काम किया। 27 अगस्त को गोमची गांव की एक महिला आई, जिसे पीड़ित ने आपबीती सुनाई। महिला का बेटा उसे दूसरे गांव मंजीरा लेकर गया, जहां से महिला ने अपने भाई को फोन लगाया और घटना के बारे में बताया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भगवानसिंह निवासी तलावड़ामहाराजा और सहआरोपित संदीप लववंशी निवासी बेरियाखेड़ी, हीरालाल निवासी टकनेरा थाना मलावर सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 127(4), 331(4), 189(2), 87, 64(2), 3/5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक