Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। बीएसएफ काे खुफिया जानकारी मिलने के बाद शनिवार काे कार्रवाई करते हुए जवानों ने पंजाब सीमा पर कई अभियान चलाए। इस दाैरान तस्करों के पास से ड्रग्स, हथियार और ड्राेन तक बरामद किया है। पकड़े गए सभी आराेपिताें काे पुलिस काे साैंप दिया।
बीसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर के अटारी गांव में एक संदिग्ध को पकड़कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। इसके अलावा, बीएसएफ ने एएनटीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में अटारी के पास 563 ग्राम हेरोइन और बाइक के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया। हरदोराटन में एक ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखते हुए बीएसएफ ने 1.127 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया।
इसी प्रकार फाजिल्का में कार्रवाई के दौरान बीएसएफ ने एक डीजेआई माविक 3 ड्रोन और 620 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अमृतसर के अंतर्गत आते हवेलियां में सैनिकों ने मैगजीन सहित पिस्तौल बरामद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा