(अपडेट) बीड में कंटेनर से कुचलकर छह लोगों की मौत
मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। बीड शहर के पास सोलापुर-धुले हाईवे पर पेंडगांव फाटा के पास शनिवार सुबह कंटेनर से कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद बीड में स्थानीय नागरिकों ने हाई-वे जाम कर दिया था, लेकिन पुलिस ने समझा कर मामले को शांत करवा दिया।
फोटो:बीड़ में सडक़ हादसे के बाद इकठ्ठा हुए ग्रामीण


मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। बीड शहर के पास सोलापुर-धुले हाईवे पर पेंडगांव फाटा के पास शनिवार सुबह कंटेनर से कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद बीड में स्थानीय नागरिकों ने हाई-वे जाम कर दिया था, लेकिन पुलिस ने समझा कर मामले को शांत करवा दिया। बीड ग्रामीण पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीड जिले के शिदोद गांव के छह निवासी शनिवार को सुबह पेंडगांव स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी समय पीछे से आ रहे तेजरफ्तार कंटेनर ने सभी छह लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों की मौत बीड़ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस घटना से स्थानीय नागरिकों में रोष फैल गया और गांव वालों ने हाईवे जाम कर दिया, लेकिन बीड़ ग्रामीण पुलिस ने तत्काल कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस के समझाने के बाद गांव वालों ने हाई-वे जाम हटा लिया। इस घटना में मृतकों की पहचान दिनेश दिलीप पवार (25), पवन शिवाजी जगताप (25), अनिकेत रोहिदास शिंदे (25), किशोर गुलाब तौर (21), आकाश अर्जुन कोलसे (25) और विशाल श्रीकृष्ण काकड़े (25) के रुप में की गई है। इस घटना की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव