हिसार : प्रसव के दौरान अत्याधिक रक्तस्राव से महिला की मौत
पति ने स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ के खिलाफ दी पुलिस को​ शिकायत हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा में एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव मोठ की 23 वर्षीय आशु की प्रसव के दौरान अत्याधिक रक्तस्राव के कारण मौत
मृतका आशु का फाइल फोटो।


पति ने स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ के खिलाफ दी पुलिस को​ शिकायत

हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा में एक गंभीर

मामला सामने आया है। गांव मोठ की 23 वर्षीय आशु की प्रसव के दौरान अत्याधिक रक्तस्राव

के कारण मौत हो गई। मृतका के पति विकास ने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का

आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आशु को

पीएचसी डाटा लाया गया। मरीज के बार-बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टर ने रेफर नहीं किया।

शाम तक उसे वहीं रोके रखा गया। डॉक्टर ने प्रसव के दौरान बच्चेदानी और योनि पर कट लगाया।

इससे रक्तस्राव बढ़ गया। शाम की ड्यूटी वाली डॉक्टर चली गई। उन्होंने रात्रि

शिफ्ट की डॉक्टर को मरीज की स्थिति के बारे में नहीं बताया। रात्रि शिफ्ट की डॉक्टर

ने जांच के बाद तुरंत मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। अग्रोहा में डॉक्टरों

ने बताया कि मरीज का काफी खून बह चुका है। रात 11:30 बजे उसे आईसीयू में भर्ती किया

गया। अत्यधिक रक्तस्राव और बढ़ी हुई हृदय गति के कारण हार्ट अटैक की आशंका थी। शनिवार

सुबह आशु को मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने नारनौंद थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर

रही है। मृतका का शव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मृतका

के पीछे एक साल की बेटी है। पति विकास ने कहा कि यह मौत पूरी तरह पीएचसी डाटा की स्टाफ

नर्स और आशा वर्कर की लापरवाही का नतीजा है। उसने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर