पश्चिम रेलवे: मुंबई सेंट्रल एवं इंदौर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित
WR EXTENDS THE TRIPS OF SPECIAL TRAIN BETWEEN MUMBAI CENTRAL-INDORE
पश्चिम रेलवे: मुंबई सेंट्रल एवं इंदौर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित


मुंबई, 30 अगस्त, (हि. स.) पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारी सीज़न के दौरान मुंबई सेंट्रल एवं इंदौर के बीच विशेष किराये पर चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को मौजूदा समय, ठहराव और संरचना के अनुसार विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन के फेरों को 1 से 12 सितंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09086 इंदौर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन इंदौर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन के फेरों को 2 से 13 सितंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच हैं। ट्रेन संख्या 09085 एवं 09086 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 31 अगस्‍त, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार