Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के मोतीचक दियारा क्षेत्र स्थित गंगा में शनिवार को एक वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ मोतीचक दियारा क्षेत्र पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की छानबीन कराई गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भागलपुर भेज दिया।
घटना को लेकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मोतीचक गांव के रहनेवाले जयप्रकाश मंडल को अज्ञात अपराधियों ने ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया है। शव को बरामद कर लिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर