Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गणपति पूजा पंडाल में कपड़े की थैली वितरित
वाराणसी,30 अगस्त (हि.स.)। सात दिवसीय गणेशोत्सव में शनिवार को ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में स्थापित 'लालबाग के राजा' की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन उमड़ती रही। उत्सव के आयोजक श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति और नमामि गंगे की टीम ने कपड़े की थैली और पौधा लेकर श्रद्धालुओं से बप्पा की ओर से पर्यावरण सरंक्षण और गंगा की निर्मलता के लिए अपील की। लोगों में कपड़े की थैली वितरित कर सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने, जल संरक्षण एवं प्रकृति से प्रेम सद्भाव प्रदर्शित करने का आग्रह किया गया ।
इस दौरान वक्ताओं ने संदेश दिया कि धरती पर जब कोई संकट आता है भगवान किसी न किसी रूप में लोगों को आगाह करने के लिए संदेश पहुंचाते हैं। नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान गणेश को ज्ञान और कल्याण का प्रतीक माना जाता है । पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस त्यौहार को मनाएं, जिससे एक अधिक टिकाऊ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान मिल सके । देश सहित पूरे विश्व में पर्यावरण प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है। पंडाल में सीआरपीएफ के कमांडेंट आर. एस. बालापुरकर सपत्नीक उपस्थित रहे । समिति के संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड़, अध्यक्ष आनंदराव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, वरिष्ठ संरक्षक संतोष पाटिल, अशोक शिंदे, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी