Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (युकेपीएससी) ने सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस, अभिसूचना एवं पीएसी/आईआरबी) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। यह भर्ती पिछले वर्ष निकाली गई थी, जबकि लिखित परीक्षा इस साल जनवरी में आयोजित की गई थी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के बाद आयोग की ओर से जारी किए गए अंतिम परिणाम की सूची में नागरिक पुलिस कैटेगरी में अब्दुल कादिर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है वहीं, अभी सूचना वर्ग में नवीन चंद्र जोशी अव्वल रहे जबकि प्लाटून कमांडर में विजय भट्ट पहले स्थान पर रहे। आयोग ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला