Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई
देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शनिवार को नेहरू ग्राम में सिंचाई विभाग की नहर किनारे और एनआईवीएच की सरकारी भूमि पर बनी दो अवैध मजारों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया।
जिला प्रशासन को दोनों ही स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थीं। शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता अतिक्रमण से रास्ता बाधित हो रहा था।
इन मजार को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिला प्रशासन ने नियत प्रक्रिया के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान सिंचाई, पुलिस के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार