हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर गंभीर बीमार दो महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला के ग्राम गर्गुवा निवासी फूनी देवी व ग्राम रुंग निवासी जानकी ह्यांकी की स्वास्थ्य स्थिति अचानक अत्यधिक खराब होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। दोनों क्षेत्रों की दुर्गम भौगोलिक परिस
महिला को रेस्क्यू करती टीम।


देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला के ग्राम गर्गुवा निवासी फूनी देवी व ग्राम रुंग निवासी जानकी ह्यांकी की स्वास्थ्य स्थिति अचानक अत्यधिक खराब होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। दोनों क्षेत्रों की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों व सड़कों के बाधित होने के कारण जिला प्रशासन को हेली के माध्यम से रेस्क्यू किया गया।

स्थिति की गंभीरता व जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हेली सेवा उपलब्ध कराई। प्रशासनिक टीम एवं आपदा प्रबंधन की तत्परता से दोनों महिलाओं को अलग-अलग गांवों से सुरक्षित हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ लाया गया। वर्तमान में दोनों मरीजों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी तथा जरूरतमंदों को हरसंभव राहत एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य संकट या आपात स्थिति की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन या आपदा नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल