मवेशी चराने गए दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
कानपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत हरबसपुर गांव में शनिवार को मवेशी चराने गए दो फुफेरे मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ग्रामीणों ने कड़ी में मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब
रोते बिलखते परिजन


कानपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत हरबसपुर गांव में शनिवार को मवेशी चराने गए दो फुफेरे मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ग्रामीणों ने कड़ी में मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

हरबसपुर गांव में रहने वाले सुनील का सात वर्षीय बेटा मनीष और राकेश का छह वर्षीय बेटा हिमांशु अपने गांव में रहने वाले दोस्तों के साथ मवेशी चराने के लिए तालाब गए थे। मवेशी तालाब के आस-पास घास चर रहे थे। इसी दौरान दो मवेशी तालाब में उतर गए। उन्हें बचाने के उद्देश्य से दोनों मासूमों ने भी तालाब में छलांग लगा दी।

देखते ही देखते दोनों भाई गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने कुछ देर तक दोनों भाइयों के बाहर आने का इंतज़ार किया लेकिन जब काफी देर तक वह दोनों बाहर नहीं आये। तो घबराए बच्चों ने घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों उर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चों को मृत अवस्था मे देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गयी है।

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद प्रताप सिंह ने बताया कि मासूमों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप