अवैध सबंध को लेकर हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे में दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
-भाभी से नाजायज संबंध को लेकर नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार कर दी थी हत्या पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (हि.स.)।जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवरवा गांव में गुरुवार की आधी रात को घर में अपनी भाभी के साथ सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने सिर में
पुलिस गिरफ्त में दोनो आरोपी


-भाभी से नाजायज संबंध को लेकर नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार कर दी थी हत्या

पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (हि.स.)।जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवरवा गांव में गुरुवार की आधी रात को घर में अपनी भाभी के साथ सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने सिर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार व पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोहबरवा गांव निवासी प्रभु साह के पुत्र अमोद साह की हत्या का आरोप उसके ही बड़े भाई मनोज साह पर लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपित मनोज साह मौके से फरार हो गया, जिसके बाद उसकी पत्नी मुस्कान देवी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक के पड़ोसी व प्राथमिकी अभियुक्त कुंदन कुमार पिता ललन प्रसाद यादव तथा अप्राथमिकी अभियुक्त नवल साह पिता पचू साह को उसके घर से गिरफ्तार किया है। दोनों का घर मृतक के घर के समीप ही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उल्लेखनीय है,कि हत्यारोपी कुंदन कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वही घटना स्थल से लोडेड मैगजीन, चार जिंदा कारतूस सहित एक खाली गोली का खोखा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि मनोज साह अन्य तीन लोगों जिसमें वे दोनों भी शामिल हैं के साथ नेपाल जाकर वहां से एक पिस्टल खरीदा। घटना को अंजाम देने के लिए मनोज साह के अलावा कुंदन कुमार और नवल साह भी उसके साथ उस रात था। घटना की रात तीनों अभियुक्त दिवाल फांदकर अमोद साह के पास पहुंचे। जहां गहरी नींद में सो रहे छोटे भाई अमोद साह पर उसके बड़े भाई मनोज साह ने बिल्कुल नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अमोद साह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मनोज साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार