Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रयाग व्यापार मंडल ने अपनी संबद्ध इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को पीडीए सचिव अजीत कुमार से भेंट कर शहर में नए कानून के तहत आए कामर्शियल भवनों पर पुनः नक्शा पास करने हेतु आए नोटिस के सम्बंध में ज्ञापन सौंप कर चर्चा की।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला ने कहा कि शहर में कई सड़कों को कामर्शियल घोषित करने के बाद नए कानून के आने से जिन भवनों पर ग्राउंड और प्रथम तल पर कामर्शियल गतिविधियां चल रही हैं, उनको पुनः अपना नक्शा पास करना होगा। इस सम्बंध में कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, विशेष रूप से शहर पश्चिमी संघ के व्यापारियों को। व्यापारियों ने आग्रह किया कि आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ठोस कदम उठाए, जिससे छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी का हित सुरक्षित रहे और प्रयागवासी सुचारू यातायात का अनुभव कर सकें।
सचिव पीडीए ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहरवासियों को राहत मिलेगी। सेक्टरवाइज विशिष्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें व्यापारी अपने नवीन नक्शे लाकर जमा कर सकते हैं। नए कानून के पालन के लिए नवीन नक्शा अनिवार्य है।
प्रयाग व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी मो अकरम शगुन ने बताया कि इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी और शहर पश्चिमी महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शहर पश्चिमी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह, मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश खुराना, शहर पश्चिमी महासंघ महासचिव धनंजय सिंह, महासचिव मोहित नैय्यर, जिला महिला व्यापार मंडल महासचिव पल्लवी अरोड़ा, पार्षद साहिल अरोड़ा, गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र