मोतिहारी में ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन
पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (हि.स.)।मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स व नगर निगम मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मीनाबाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में द्वितीय ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। ट्रेड लाइसेंस शिविर में मोतिहारी के लगभग 32 व्यवसायियो
ट्रेड लाइसेंस शिविर में भाग लेते व्यवसायी


पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (हि.स.)।मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स व नगर निगम मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मीनाबाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में द्वितीय ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।

ट्रेड लाइसेंस शिविर में मोतिहारी के लगभग 32 व्यवसायियों ने अपना लाइसेंस का नवीनीकरण कराया, एवं आवेदन दिया। जिससे नगर निगम को लगभग 2 लाख 1 हजार 670 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई।शिविर के कुशल संचालन के लिए नगर निगम के टैक्स दरोगा अरुण मिश्रा, रविरंजन कुमार, गौरव कुमार कर संग्राहक अनूप कुमार मोतिहारी चैंबर की ओर से अध्यक्ष अंगद सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल,राजीव विजडम डॉ विवेक गौरव महासचिव आलोक कुमार,उपाध्यक्ष सुधीर गुप्त कार्यक्रम प्रभारी रविशेखर पूर्व महासचिव रामभजन,श्याम कुमार, केशव कृष्णा सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी गण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार