नालंदा में अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, दो की मौत
नालंदा,बिहारशरीफ 30 अगस्त (हि.स.)।नालंदा जिले के इस्लामपुर-खुदागंज मुख्य सड़क मार्ग पर पनहर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई।इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रू
दुर्घटना के बाद जमी भीड़


नालंदा,बिहारशरीफ 30 अगस्त (हि.स.)।नालंदा जिले के इस्लामपुर-खुदागंज मुख्य सड़क मार्ग पर पनहर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई।इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

मृतकों की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी योगेन्द्र बिंद का 19 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार एवं नायक बिंद का 27 वर्षीय पुत्र मंटू बिंद के रूप में हुई है। घायलों में बरदाहा गांव का अखिलेश कुमार और अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र का मुकेन्द्र बिंद शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इसलामपुर सरकारी अस्पताल लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक मंटू बिंद का जीजा मुकेन्द्र बिंद शुक्रवार की रात पटना से ट्रेन से इसलामपुर आया था। उसे लेने मंटू अपने चचेरे भाई गणेश कुमार के साथ बाइक से स्टेशन गया। लौटते समय चारों एक ही बाइक पर सवार होकर बरदाहा गांव लौट रहे थे। रास्ते में पनहर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई और चारों सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर पड़े। हादसे में गणेश और मंटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की सूचना पाकर खुदागंज थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया।

थाना अध्यक्ष ने शनिवार काे बताया कि परिजनों का यह आरोप निराधार है कि पुलिस गश्ती दल ने बाइक रुकवाने की कोशिश की थी। हादसा पूरी तरह से बाइक पर चार सवार होने और संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ है।

प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक तथा पंचायत मुखिया रंजीत मिस्त्री ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3-3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे