Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, 30 अगस्त (हि.स.)।
नालंदा जिले के बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में महापौर अनीता देवी की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डों में खुले नालों को ढकने की योजना को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 7.5 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओरशहर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए पशु आश्रय बनाने पर विचार-विमर्श किया गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसके लिए एनजीओ से प्रस्ताव आमंत्रित किये जाएंगे। साथ ही जो पशुपालक अपने जानवरों को खुले में छोड़ देते हैं उनसे दण्ड शुल्क भी वसूला जाएगा। साथ ही साथ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुराने और नये सभी सार्वजनिक शौचालयों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु उनकी बन्दोबस्ती (लाइसेंसिंग/कॉन्ट्रैक्ट) किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
इसी तरह शहर में बने कचरा प्वाइंट को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने पर भी सहमति बनी है।बैठक में मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र शहर में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी पार्षदों एवं सदस्यों से इसमें सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे