Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 30 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल कांग्रेस मुख्यालय ‘बिधान भवन’ में हुई तोड़फोड़ और उपद्रव मामले में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस भाजपा नेता राकेश सिंह की तलाश कर रही है, जिन पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।
कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर ये कार्रवाई की गई। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, कुल 20 से अधिक लोगों के नाम पुलिस शिकायत में शामिल किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद शुक्रवार देर रात ही राकेश सिंह के घर तलाशी ली गई, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे।
शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह, कथित तौर पर राकेश सिंह की अगुवाई में, कांग्रेस के राज्य मुख्यालय स्थित सीआईटी रोड, सेंट्रल कोलकाता पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने पहले पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के झंडे और टायर जलाए। इसके बाद मुख्यालय परिसर में घुसकर राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर और बैनर फाड़े तथा तस्वीरों पर कालिख पोती।
घटना के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौलाली क्रॉसिंग पर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन भी किया।
भाजपा की यह कार्रवाई दरअसल उस विवादास्पद वीडियो के बाद हुई, जिसमें बिहार के दरभंगा में आयोजित राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर कथित अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर रही। इस मामले में बिहार पुलिस ने शुक्रवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अभद्र टिप्पणी की थी। -------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर