युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप
बिजनौर, 30 अगस्त (हि.स.) | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने दो मिनट का एक वीडियो बनाया। इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर कई सालों से उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस अब मामले की
युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप


बिजनौर, 30 अगस्त (हि.स.) | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने दो मिनट का एक वीडियो बनाया। इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर कई सालों से उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस अब मामले की जाँच में जुट गई है।

नजीबाबाद थाना के प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि माेहल्ला पठानपुरा निवासी नावेद ने देर रात अपने घर की छत पर जाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व उसने अपने फोन पर दाे मिनट का वीडियो बनाया है। इसमें उसने किरतपुर निवासी अपनी प्रेमिका व उसकी मां गन पॉइंट पर निकाह करने, बेज्जती करने व कई वर्षों से उत्पीड़न करके लाखों रुपये एठने का आराेप लगाया है। दाे साल पहले पिता की माैत के बाद परिवार के जीविका चलाने की जिम्मेदारी नावेद निभा रहा था। उसने पिता के काम काे बाखूबी संभाल लिया था। नावेद की माैत के बाद एक बार फिर परिवार का सहारा छीन गया है। परिजनाें ने पुलिस से न्याय की मांग की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वीडियाे के आधार पर मामले की जांच की जा रही है |------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र