Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— लखनऊ, आगरा, कानपुर नगर व मीरजापुर में नए एटीएस
लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा, पारदर्शिता और प्रदूषण नियंत्रण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) नेटवर्क का त्वरित विस्तार किया जा रहा है। निर्धारित प्रक्रिया और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप चार नए एटीएस को फाइनल रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) निर्गत किए गए। प्रदेश में कार्यरत एटीएस की कुल संख्या 14 हो गई है। वर्तमान चरण में आरसी निर्गमन का यह सिलसिला जनवरी 2025 से चरणबद्ध रूप से चल रहा है। नियमानुसार समस्त आरसी रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी व परिवहन आयुक्त की ओर से ही निर्गत किए गए हैं।
आरसी प्राप्त चार नए आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन में अकरस एटीएस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, सार्प-एन इंडिया (कंसोर्टियम) विद ट्री पीलिया टेक इंटेग्रेटर आगरा, एमएस एयर सेल्स कार्पोरेशन कानपुर नगर व एमएस ममता हाईजिन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मीरजापुर शामिल हैं। इन नई स्वीकृतियों के साथ प्रदेश में अब फिरोजाबाद, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर देहात, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद (द्वितीय), फतेहपुर, रामपुर, लखनऊ, आगरा, कानपुर नगर और मीरजापुर में कुल 14 एटीएस कार्यरत हैं।
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि एटीएस नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश की रोड सेफ़्टी को प्राथमिकता देने की ठोस प्रतिबद्धता का प्रतीक है। चार नए एटीएस को अंतिम पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी होने के साथ प्रदेश में कुल 14 एटीएस कार्यरत हैं। स्वचालित, मानकीकृत और कैमरा-आधारित फिटनेस परीक्षण से नागरिकों को पारदर्शी सेवा और राज्य को विश्वसनीय डेटा मिलेगा। हमारा लक्ष्य है कि एसओपी के अक्षरशः पालन के साथ एटीएस कवरेज का त्वरित विस्तार किया जाए, ताकि हर फिट वाहन सुरक्षित सड़कों का आधार बनें। परिवहन विभाग एटीएस व्यवस्था को प्रक्रिया-सम्मत, समयबद्ध और जनहित-केंद्रित रखते हुए निरंतर विस्तार कर रहा है। सभी नागरिकों और उद्योग जगत से अपेक्षा है कि वे ज़िम्मेदार और सुरक्षित परिवहन के लिए एटीएस-आधारित फिटनेस प्रणाली का सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक