संवेदना संस्था ने लावारिस शव का सम्मानपूर्वक किया अंतिम संस्कार
फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (हि.स.)।फारबिसगंज की ''संवेदना'' संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस
संवेदना संस्था ने लावारिस शव का सम्मानपूर्वक किया अंतिम संस्कार


संवेदना संस्था ने लावारिस शव का सम्मानपूर्वक किया अंतिम संस्कार


फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (हि.स.)।फारबिसगंज की 'संवेदना' संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।

बता दें कि जब शहर में 'संवेदना' जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। 'संवेदना' ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। 'संवेदना' संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar