Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। गणेश विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर निगम की ओर से शहर में कुल नौ कृत्रिम तालाब बनवाये गए हैं। इसके अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल को प्लास्टिक जोन घोषित कर शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा। यह बातें शनिवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कही।
गणेश महोत्सव को लेकर कानपुर नगर निगम ने विसर्जन की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शहर में नौ स्थानों अटल घाट, परमट घाट, सरसैया घाट, गोलाघाट, मैंस्कर घाट, नमक फैक्ट्री इलाके में दो, अरमापुर पनकी नहर और दक्षिण इलाके में एक कृत्रिम तालाब बनाया जा रहा है। जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चिन्हित स्थलों पर साफ-सफाई, लाइटिंग और पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके वाला इन जगहों को नो प्लास्टिक जोन घोषित कर समाज को प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
बताते चले कि नगर निगम ने इन स्थलों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उनमें प्लास्टिक की तरपाल बिछाई है और उसमें जल भरकर तालाब बनाए गए हैं, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए मूर्तियों का विसर्जन किया जा सके। साथ ही, यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में गंगा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा गंगा बैराज (कल्लूपुरवा घाट) पर भी प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस घाट पर न केवल कानपुर बल्कि उन्नाव से भी भारी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में नगर निगम द्वारा विशेष रूप से 18 कश्यप समाज के सदस्यों की एक टीम तैनात की गई है, जो विसर्जन के दौरान लोगों की मदद और सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।
इसी प्रकार अन्य विसर्जन स्थलों पर भी नगर निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें गठित की हैं, जो विसर्जन कार्य को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप