Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
70 करोड रूपये की लागत से बनेगा गांव सातरोड़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सहिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। युवाओं की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नगर निगम गांव सातरोड़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है। इसकी योजना तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। इस विषय पर शनिवार को लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा और निगमायुक्त नीरज ने विस्तार से चर्चा की। निगमायुक्त नीरज ने बताया कि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के साथ बैठक में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की रूपरेखा पर गहन मंथन किया गया। लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। चर्चा के बाद कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आश्वस्त किया कि योजना को शीघ्र ही सरकार से मंजूरी दिलवाई जाएगी। निगमायुक्त नीरज ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के सहयोग से सरकार से जल्द अनुमति मिलने की संभावना है और स्वीकृति मिलते ही कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।निगमायुक्त ने कहा कि गांव सातरोड़ में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से विस्तृत चर्चा हुई है। सरकार से अनुमति मिलते ही कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद नरेश ग्रेवाल, कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, जेई अंकुर चौहान और जेई अजय सिहाग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर