छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक इनामी सहित चार नक्सली गिरफ्तार
सुकमा/रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र में सक्रिय एक इनामी सहित चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली केरलापाल थानाक्षेत्र में गोगुण्डा के जंगल पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहु
पुलिस गिरफ्त में दो लाख के इनामी सहित 04 नक्सली


सुकमा/रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र में सक्रिय एक इनामी सहित चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली केरलापाल थानाक्षेत्र में गोगुण्डा के जंगल पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दो नग टिफिन आईईडी एवं विस्फोटक सामग्री को छिपा रखा था, जिसे वे मौके पर प्लांट करने के लिए आए थे। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में मामला दर्ज कर आज उन्हें विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 29 अगस्त को केरलापाल थाना से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी सामसट्टी एवं आसपास क्षेत्र की ओर गस्त के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम सामसट्टी के पगडण्डी रास्ते के पास चार नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सलियों में दो लाख का इनामी मुचाकी देवा (29), गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल, मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश गोगुण्डा (29), पंचायत डीएकेएमएस सदस्य निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल, सोड़ी हिड़मा (22), गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य, निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल एवं सोड़ी देवा (40), गोगुण्डा मिलिशिया सदस्य निवासी गोगुण्डा पांतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा शामिल हैं। नक्सलियों के कब्जे से 05-05 किग्रा के दो टिफिन बम, 04 नग डेटोनेटर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 04 नग पेंसिल सेल को बरामद किया गया। विस्फोटक के बार में पूछताछ करने पर नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से मौका पाकर प्लांट करने के लिए रखा गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा