हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आर्थिक साक्षरता एवं साइबर साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जन संचार विभाग में आर्थिक साक्षरता और साइबर साक्षरता विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गई। बजाज फाइनेंस लिमिटेड और जनसंचार विभाग के सांझा सौजन्य से आयोजित
जनसंचार विभाग में कार्यशाला को संबोधित करते विषय विशेषज्ञ श्याम लाल सरबटे।


हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के जन संचार विभाग में आर्थिक साक्षरता और साइबर साक्षरता विषयों पर कार्यशाला आयोजित

की गई। बजाज फाइनेंस लिमिटेड और जनसंचार विभाग के सांझा सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला

में आर्थिक विषयों के विशेषज्ञ श्याम लाल सरबटे और हिसार पुलिस साइबर सेल के साइबर

कमांडो नरेश कुमार ने शनिवार काे जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के प्रोफेसर विक्रम कौशिक और डॉ. मिहिर रंजन पात्र

ने भी विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और फाइनेंशियल साक्षरता संबंधित जानकारी प्रदान

की।

कार्यशाला का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के आर्थिक साक्षरता मिशन के तहत बजाज

फाइनेंस लिमिटेड द्वारा ’अर्थ सूत्र संवाद’ अभियान श्रुंखला के अन्तर्गत किया गया। साइबर कमांडो नरेश कुमार द्वारा साइबर अरेस्ट, साइबर बुल्लिंग, साइबर स्लेव

जैसे साइबर अपराध के संदर्भ में प्रकाश डाला। आर्थिक विशेषज्ञ श्याम लाल सरबटे द्वारा

आर्थिक साक्षरता से संबंधित विशेष जानकारी दी गई।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड के तरफ से दीपक कुमार साहू, अत्रिदेव और प्रमोद कुमार

द्विवेदी बतौर आयोजक उपस्थित रहे। जनसंचार विभाग से डॉ सुनयना, डॉ भुपेंद्र, डॉ कुसुम,

डॉ प्रेम, नवीन कुमार तथा विभाग के विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर