Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मॉस्को/कीव, 30 अगस्त (हि.स.)। रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन में लगभग पूरी फ्रंटलाइन पर लगातार आक्रामक अभियान चला रही है और रणनीतिक बढ़त उसके पास है। रूस के जनरल स्टाफ प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने शनिवार को यह बयान देते हुए कहा कि रूसी बलों ने हाल के महीनों में यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा मजबूत किया है।
गेरासिमोव ने रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अपने संबोधन में कहा, “संयुक्त सैन्य बल लगभग पूरी फ्रंटलाइन पर लगातार आक्रामक अभियान चला रहे हैं। वर्तमान में रणनीतिक पहल पूरी तरह से रूसी बलों के पास है।” हालांकि उन्होंने मास्को द्वारा नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है।
गेरासिमोव ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के शहरों और कस्बों पर हवाई हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है। बीते गुरुवार को राजधानी कीव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हुए। यह हमला उस बैठक के कुछ दिनों बाद हुआ जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में मुलाकात की थी। अमेरिका ने उम्मीद जताई थी कि यह बैठक युद्ध को खत्म करने की दिशा में मददगार होगी।
गेरासिमोव के मुताबिक, रूस अब पूर्वी लुहांस्क क्षेत्र के 99.7%, डोनेट्स्क के 79%, जापोरिज्जिया के 74% और खेरसोन के 76% हिस्से पर नियंत्रण कर चुका है। मार्च से अब तक रूसी सेना ने 3,500 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र और 149 गांवों पर कब्जा किया है। इसके अलावा, रूस ने दावा किया कि उसकी सेना यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में भी दबाव बना रही है और सात गांवों पर नियंत्रण कर लिया है।
रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के रक्षा उत्पादन प्रतिष्ठानों पर 76 लक्षित हमले किए हैं। इनमें लंबी दूरी की मिसाइलें और ड्रोन बनाने वाली इकाइयां शामिल हैं। हालांकि, यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया, जिससे हजारों नागरिकों की मौत हुई।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय