Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से नन्हे दीपक प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोद लिए गए सरकारी स्कूल बेलड़ा-2 में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
क्लब संरक्षक पीके गुप्ता एवं डॉ.अचल मित्तल ने बताया इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम का समन्वय रो. अनिल चड्ढा ने किया। इस मौके पर क्लब संरक्षक पीके गुप्ता, अध्यक्ष आदर्श कपानिया, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अचल मित्तल, दिनेश खत्री, देवेश भीमसारिया, दीपक शर्मा, अनिल चड्ढा, सुमित अग्रवाल, वंदना मित्तल, गरिमा चड्ढा, डॉ. साक्षी भीमसारिया एवं मेघा अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला