Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 30 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शिमला जिला के कोटखाई थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 30-35 फीट नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक विशाल निवासी मंडी की मौके पर ही मौत हो गई।
शिकायतकर्ता कृष्ण लाल निवासी गांव खोली डाकघर बाघर तहसील कोटखाई ने पुलिस को बताया कि वे सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और उनके बेटे रोहित के नाम पर पिकअप (नंबर HP63E-1662) रजिस्टर्ड है। इन दिनों सेब सीजन होने के कारण उन्होंने 21 अगस्त से मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के गांव चंदेश निवासी विशाल पुत्र संजय कुमार को अपने वाहन पर चालक रखा था।
शिकायतकर्ता के अनुसार विशाल पिछले कुछ दिनों से सेब लेकर पराला मंडी जा रहा था। शनिवार को भी वह सुबह करीब 6:30 बजे घर से सेब लादकर पराला मंडी के लिए रवाना हुआ। करीब 10–15 मिनट बाद कृष्ण लाल भी अपने वाहन से मंडी की ओर जा रहे थे। तभी घर से लगभग 200 मीटर आगे उन्होंने देखा कि उनकी पिकअप वाहन सड़क से नीचे गिरा हुआ है।
उन्होंने तुरंत अपने बेटे को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से चालक विशाल को बाहर निकाला गया और कोटखाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण सड़क कई जगह बंद थी और फिसलन भी ज्यादा थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक द्वारा वाहन तेज गति और लापरवाही से चलाने के कारण हुई प्रतीत होती है।
कोटखाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा