Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व सीएम पर भी साधा निशाना, खुद बीज बोया और बिना पानी दिए गए भाग
रोहतक, 30 अगस्त (हि.स.)। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है और सरकार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए की गई सख्ती से आज बदमाश हरियाणा छोडक़र विदेशों में छिप गए है, लेकिन प्रदेश सरकार विदेश में भी अपराधियों को छोड़ेगी नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्राइम का स्टेटस बदला है।
कांग्रेस के समय व्यापारी धरना देते थे, लेकिन जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई 11 साल से किसी व्यापारी ने कोई धरना नहीं दिया है। हरियाणा में क्राइम शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के दौरान सरपंची व ब्लॉक के चुनाव में झगडे होते थे, जमीन हड़पी जाती थी, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। क्राइम बदल गया है और देश से बाहर चला गया है। अब बाहर से लोग क्राइम कर रहे है, लेकिन हरियाणा सरकार विदेश में बैठकर क्राइम करने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ेगी।
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शनिवार को सुभाष चौक पर शहर में बढते प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम द्वारा शुरू की गई आधुनिक स्मॉग मशीन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि विधानसभा में खुद बीज बोया और बिना पानी दिए भाग गए। कानून व्यवस्था का खुद मुद्दा लेकर आए तो विधानसभा में बैठे क्यो नहीं, क्योकि कांग्रेस के लोग सिर्फ शोर मचाकर आरोप लगाते है, जबकि सच्चाई जानने व सुनने को वह तैयार नहीं है और भाग खड़े होते है।
उन्होंने स्थानीय कांग्रेस विधायक बतरा पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरा विधानसभा सत्र चला गया, लेकिन विधायक ने जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठाया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, निगमायुक्त आनंद कुमार, सतीश नांदल, मनमोहन गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल