Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने शनिवार को बताया कि बीआर 17 ट्रैक पर पटरी खिसकने के कारण कठुआ–माधोपुर पंजाब के बीच रेल यातायात अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया। इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
रेलवे के अनुसार इस व्यवधान के चलते 51 ट्रेनें रद्द, एक ट्रेन को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा दो ट्रेनों को शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया, उनमें जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी (12426/12425), वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440/22477/22478), श्रीशक्ति एक्सप्रेस (22461/22462), उत्तर संपर्क क्रांति (12445/12446), आर्चना एक्सप्रेस (12355/12356), हिमगिरी एक्सप्रेस (12331/12332), स्वराज एक्सप्रेस (12471/12472), अंडमान एक्सप्रेस (16031), मालवा एक्सप्रेस (12919/12920) समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, वाराणसी-जम्मूतवी (12237/12238) और कोलकाता टर्मिनल-जम्मूतवी (13151/13152) एक्सप्रेस को अंबाला कैंट से शॉर्ट-टर्मिनेट अथवा शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व एनटीईएस एप या हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से ट्रेनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार