Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (हि.स.)।रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक नई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ट्रेन संख्या 04008: आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 22 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। यह शाम 7:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04007: जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 23 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से चलेगी।
कोच और रूट: इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, उतरेटिया (लखनऊ), रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज होते हुए गुजरेगी। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar