Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कीव, 30 अगस्त (हि.स.)। यूक्रेन की राजनीति में बड़ा झटका लगा है। पश्चिमी शहर ल्वीव में शनिवार को एक राष्ट्रवादी सांसद आंद्रिय परुबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यह हमला “सावधानीपूर्वक योजना बनाकर” किया गया था और हमलावर अभी तक फरार है।
ल्वीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने बताया कि परुबी को कई गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हमलावर ने शॉर्ट बैरल फायरआर्म का इस्तेमाल किया और पूरी तरह तैयार होकर वारदात को अंजाम दिया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हत्या को “भयावह और योजनाबद्ध अपराध” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, यह यूक्रेन के दिल पर वार है।”
वहीं, सांसद इरिना गेरेशचेंको ने हत्या को “आतंकवाद” बताया। पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा, “यह हमला न केवल एक व्यक्ति पर है, बल्कि सेना, भाषा और विश्वास पर हमला है।”
इस घटना पर यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह इस हत्या से “हिल गई हैं”। एस्टोनिया और पोलैंड के अधिकारियों ने भी परुबी को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि 54 वर्षीय परुबी 1990 से यूक्रेन की राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने 1991 में सोशल-नेशनल पार्टी ऑफ यूक्रेन की सह-स्थापना की थी। वे 2007 से लगातार सांसद रहे और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। परुबी ने 2004 की ऑरेंज क्रांति और 2013-14 की मैदान क्रांति में अहम भूमिका निभाई। 2014 में वे यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव बने। 2019 में उन्होंने एक ऐतिहासिक कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कुछ सार्वजनिक क्षेत्रों में यूक्रेनी भाषा का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया गया।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय