जींद : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
सदर थाना नरवाना।


जींद, 30 अगस्त (हि.स.)। गांव करमगढ़ के निकट तेजरफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव खानपुर निवासी शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 अगस्त उसका बेटा सुशील बाइक पर सवार होकर गांव करमगढ़ के निकट से गुजर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले नरवाना नागरिक अस्पताल लाया गया। बाद में उसे हायर इंस्टीच्यूट रेफर कर दिया। शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान सुशील की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान गांव कर्मगढ़ निवासी विरेद्र के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक विरेद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा